वैक्सीनेशन: चाइल्डलाइन ने गांवों में जागरूक किया
लखनऊ। संवाददाता चाइल्डलाइन ने विकासखंड, गोसाईंगंज के ग्राम पंचायत इचवालिया में कोरोना...

लखनऊ। संवाददाता
चाइल्डलाइन ने विकासखंड, गोसाईंगंज के ग्राम पंचायत इचवालिया में कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान चलाया। निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की गई मीटिंग में ग्राम प्रधान,चाइल्डलाइन लखनऊ, आशाबहू,रोजगार सेवक व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही लोगों को वैक्सीन भी लगवाई।
संयुक्त टीम द्वारा गांव में घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक किया। सदस्य नवीन कुमार ने 20 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया और पास के केंद्रों में स्लॉट बुक किए, सभी ने टीका लगवाकर अपनी फोटो भी शेयर की। नेहरू युवा केंद्र लखनऊ की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नैंसी सिंह ने लोगों को बताया कि 21 जून 2021 से सरकारी केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके उपलब्ध है। आशा बहू सुशीला देवी, सुमन वर्मा व रोजगार सेवक लायकराम, पारुल कुमार, अभिषेक कुमार, तनु आदि मौजूद थीं।
