सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के लिए साक्षात्कार 18 मार्च को
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग महानिदेशक पर्यटन के नियंत्रणाधीन

लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग महानिदेशक पर्यटन के नियंत्रणाधीन सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के तीन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 18 मार्च करेगा। इसके लिए 38 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल तक सेवा या राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी-प्रमाण पत्र होने पर इसका लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग का कटऑफ 61.83 है। साक्षात्कार आयोग के कार्यालय तृतीय तल पिकप भवन विभूति खंड गोमतीनगर में दो पालियों में सुबह 10 बजे और अपराह्न 1.30 बजे से आयोजित किया गया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।