Uttar Pradesh Skill Development Mission to Train Youth for Local Job Opportunities स्थानीय उद्योगों की जरूरत के अनुसार युवा बनेंगे हुनरमंद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Skill Development Mission to Train Youth for Local Job Opportunities

स्थानीय उद्योगों की जरूरत के अनुसार युवा बनेंगे हुनरमंद

Lucknow News - - उप्र कौशल विकास मिशन चलाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम - युवाओं को उनके जिले में ही

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 June 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
स्थानीय उद्योगों की जरूरत के अनुसार युवा बनेंगे हुनरमंद

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अब स्थानीय उद्योगों की जरूरत के अनुसार युवाओं को हुनरमंद बनाएगा। उन्हें उनके जिले में ही रोजगार दिलाने पर जोर दिया जाएगा। उद्योगों की जरूरत के अनुसार ही प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। जल्द जिलों में बैठक कर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। उद्योगों को आसानी से दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध हो सकेगा। उप्र कौशल विकास मिशन विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हर जिला अपनी किसी न किसी चीज को लेकर प्रसिद्ध है। ऐसे में युवाओं को स्थानीय उद्योगों के अनुसार रोजगार दिलाने के साथ-साथ स्वरोजगार पर भी जोर दिया जाएगा।

ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योगों की वर्तमान जरूरतों को देखते हुए तैयार किए जाएंगे कि उन्हें किस तरह के कुशल मानव संसाधन की जरूरत है। युवाओं को अपने प्रदेश में दूसरे जिलों या फिर दूसरे राज्यों में नौकरियों के लिए चक्कर नहीं लगाना होगा। वह अपने जिले व राज्य की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देंगे। बीते दिनों उप्र कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं में से 75 प्रतिशत का प्लेसमेंट यूपी और 25 प्रतिशत युवाओं का ही प्लेसमेंट दूसरे राज्यों में कराने के निर्देश दिए गए थे। अब कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक कुशल युवाओं को प्रदेश में ही जॉब दिलाई जाए। फिलहाल, उद्योगों के प्रतिनिधियों व उप्र कौशल विकास मिशन के अधिकारी इसे लेकर बैठक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।