बिजली अभियंताओं ने निलंबन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई
Lucknow News - यूपी पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने बिजली कंपनियों में निलंबन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। आठ मुख्य अभियंता बीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं। संघ ने मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है और 01 जनवरी को निजीकरण...

- आठ मुख्य अभियंता बीआरएस के लिए आवेदन किया - यूपी पावर ऑफिसर एसोसिएशन मुख्यमंत्री से जांच की मांग की
- निजीकरण के विरोध में 01 जनवरी को अभियंता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
यूपी पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने बिजली कंपनियों में लगातार निलंबन की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के इतिहास में पहली बार आठ मुख्य अभियंताओं जिसमें ज्यादातर वितरण क्षेत्र के हैं और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (बीआरएस )की लाइन में लगे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान में बिजली निगमो में अभियंता अपने मान-सम्मान को बचाने के लिए नौकरी के आखिरी समय में स्वयं नौकरी से अपने को अलग कर घर में बैठना उचित समझते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऊर्जा क्षेत्र में एक गोपनीय जांच टीम बनाकर पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी को निजीकरण के विरोध में दलित व पिछला वर्ग के अभियंता काली पट्टी बांधकर अपना नियमित काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।