Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh Pensioners Association Meeting Demand for Pension Increase and Transport Subsidies

रेल किराये व बसों में पेंशनर्स को छूट प्रदान की जाए

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की पहली प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग की गई। पेंशनर्स को रेल और बसों में छूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 10:20 PM
share Share

- उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई - 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में 05, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था ने पूर्व की भांति रेल किराये व परिवहन निगम की बसों में पेंशनर्स को छूट प्रदान करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्निहोत्री ने सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि राशिकरण की कटौती अवधि को घटाकर अधिकतम 11 वर्ष किया जाए। संगठन के महामंत्री ओंकार नाथ तिवारी ने 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मूल पेंशन में 05, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेश चिकित्सा योजना के अंतर्गत आने वाले चिकित्सालयों में उपलब्ध सेवाओं की विवरण पट्टिका लगवाने एवं देने से मना करने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की बात वक्ताओं ने उठाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही पेंशनर्स की समस्याओं से संबंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक शमशुल आरफिन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डीएन प्रसाद विश्वकर्मा, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें