Uttar Pradesh NCC Launches Cycling Campaign to Honor 1857 Martyrs वीर सपूतों के याद में एक से निकालेगी साइकिल रैली , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh NCC Launches Cycling Campaign to Honor 1857 Martyrs

वीर सपूतों के याद में एक से निकालेगी साइकिल रैली

Lucknow News - एनसीसी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता भारतीय गणतंत्र के 75 वें वर्ष में यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on
वीर सपूतों के याद में एक से निकालेगी साइकिल रैली

एनसीसी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

भारतीय गणतंत्र के 75 वें वर्ष में यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में और उसमें शहीद सैनिकों और नागरिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए साइकिल अभियान चलाएगा। इस अभियान का शीर्षक संग्राम 1857 है जिसका उद्देश्य अमृत काल में राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। साइकिल अभियान में यूपी एनसीसी निदेशालय की पांच बालिका कैडेटों सहित 15 एनसीसी कैडेट शामिल होंगे।

ये बातें शुक्रवार को मध्य कमान के सूर्या ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी एनसीसी एडीजी (मेजर जनरल) विक्रम कुमार ने कहीं। उन्होंने बताया कि ये अभियान एक जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू होगा जो बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा सहित 1857 संग्राम के सभी प्रमुख युद्धक्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए  27 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में समाप्त होगा। अभियान दल 17 साइकिलिंग दिनों में कुल 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

अभियान दल को चार जनवरी 2025 को मध्य कमान के जीओसी-इन-सी की तरफ से लखनऊ में दल को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पांच जनवरी को राजभवन से यूपी की राज्यपाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। अभियान नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में समाप्त होगा।

तीन शहरों में पांच एकड़ जमीन पर एनसीसी एकेडमी की स्थापना होगी

लखनऊ में एनसीसी कैंप के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी विक्रम सिंह ने बताया कि एनसीसी के 11 ग्रुप हैं। हर ग्रुप में एक एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी हो तो एनसीसी ट्रेनिंग से बेहतर हो सकती है। सबसे पहले एनसीसी ट्रेंनिंग  एकेडमी जो बन रही है वह गोरखपुर में बन रही है। दूसरे चरण में लखनऊ और गाजियाबाद में बनेगी। लगभग पांच एकड़ की जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर हमें मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, वह एनसीसी को सपोर्ट करते हैं। मुझे लगता है कि अगले साल तक लखनऊ में भी एक एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी हमारे पास हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।