मधुमक्खी पालन के लिए 90 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण देगी सरकार
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में किसानों को

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में किसानों को मधुमक्खी पालन का 90 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण देगी। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में रोजगार सृजन और शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन के लिए 40 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। मधुमक्खी पालन से औद्यानिकी में स्वरोजगार का विस्तार होगा। उद्यान राज्यमंत्री ने बताया कि मधुमक्खी पालन ऐसा व्यवसाय है, जिसे अपना कर किसान कम समय और कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन को वैज्ञानिक ढंग से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर तथा बस्ती के साथ-साथ राजकीय उद्यान, प्रयागराज में 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर तक तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




