Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Government Aims to Enhance Employment Opportunities for Youth

रोजगार मिलने पर भी सेवायोजना पोर्टल से नहीं हटाते नाम ताकि आगे वेहतरी की बनी रहे सम्भावना

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में बुधवार को सरकार ने कहा कि प्रदेश में जिन्हें

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार मिलने पर भी सेवायोजना पोर्टल से नहीं हटाते नाम ताकि आगे वेहतरी की बनी रहे सम्भावना

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में बुधवार को सरकार ने कहा कि प्रदेश में जिन्हें रोजगार मिल भी जाता है, उनका नाम सेवायोजना पोर्टल से इसलिए नहीं हटाया जाता क्योंकि भविष्य में उससे भी अधिक बेहतरी की सम्भावना बनी रहे। प्रश्नकाल में सपा के आशुतोष सिन्हा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्रम एवं सेवायोजना मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यूपी देश ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे युवा प्रदेश है।

सरकार इन युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने का सेवायोजना कार्यालयों के माध्यम से पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए रोजगार के इच्छुक युवाओं को रोजगार मेलों के साथ-साथ सेवामित्र व्यवस्था, कैरियर काउन्सिलिंग आउटसोर्सिंग तथा विदेशों में सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। सपा के आशुतोष सिन्हा ने पूछा था कि 31 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच वाराणसी, मिरजापुर तथा आजमगढ़ मंडल में श्रम एवं सेवायोजन कार्यालयों में जितने पंजीयन किए गए उनमें से कितनों को रोजगार मिला।

जवाब में सरकार ने बताया कि संबंधित अवधि में वाराणसी मंडल में 33,047 युवाओं का पंजीकरण हुआ और वहां 29,183 विभिन्न रोजगारों में चयनित हुए। इसी प्रकार से मिर्जापुर मंडल में 13,709 का पंजीकरण हुआ और इनमें से 12,862 को रोजगार मिला तथा आजमगढ़ में 30,437 का पंजीयन हुआ 13,355 का चयन हुआ। पुरक प्रश्न के रूप में जब श्री सिन्हा ने यह कहा कि पूर्व में दिए गए आंकड़े से वर्तमान के आंकड़े में भिन्नता है, तब नेता प्रतिपक्ष ने रोजगार पाने वालों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। शिक्षक दल के नेता ध्रुवकुमार त्रिपाठी ने सलाह दी कि रोजगार के बारे में प्रचार-प्रसार कर संख्या बढ़ाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें