Uttar Pradesh Establishes First Indo-Dutch Center of Excellence in Barabanki for Vegetable and Flower Cultivation इंडो-डच तकनीक से प्रदेश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस बाराबंकी में स्थापित होगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Establishes First Indo-Dutch Center of Excellence in Barabanki for Vegetable and Flower Cultivation

इंडो-डच तकनीक से प्रदेश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस बाराबंकी में स्थापित होगा

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उद्यान विभाग इंडो-डच तकनीक से प्रदेश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
इंडो-डच तकनीक से प्रदेश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस बाराबंकी में स्थापित होगा

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान विभाग इंडो-डच तकनीक से प्रदेश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस बाराबंकी में स्थापित करने जा रहा है। यह प्रदेश में नीदरलैंड के सहयोग से स्थापित होने वाला पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस होगा। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इंडो-डच प्रोजेक्ट की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह महत्वाकांक्षी परियोजना बाराबंकी के त्रिवेदीगंज क्षेत्र के गांव सोनिकपुर में प्रस्तावित है, जिसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

उद्यान राज्यमंत्री ने बताया कि बाराबंकी में लगभग सात हेक्टेयर भूमि में इंडो-डच तकनीक से सब्जी और फूलों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होने जा रहा है। यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस उद्यान के क्षेत्र में राज्य के किसानों को विशेष रूप से फूलों की खेती के माध्यम से समृद्धि की ओर ले जाने में बड़ा सहायक करेगा। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश में नीदरलैंड के सहयोग से स्थापित होने वाला पहला प्रोजेक्ट होगा, जो किसानों को वैश्विक स्तर की तकनीक प्रदान करेगा और उनकी आमदनी में गुणात्मक वृद्धि करेगा। उन्होंने परियोजना की सराहना करते हुए इसे शीघ्र ही क्रियान्वित करने की बात कही।

इस दौरान नीदरलैंड के एक्सपर्ट जोप वैन बालेन और उनकी टीम के साथ उद्यान राज्यमंत्री ने बैठक कर भविष्य में भी इस तरह के सहयोग को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। यह सब्जी और फूलों की खेती का इंडो डच सेंटर आफ एक्सीलेंस सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित होगा, जिससे रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के किसान लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर नीदरलैंड के एक्सपर्ट जोप वैन बालेंन ने बैठक में डच टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर मिट्टी, पानी, जलवायु तथा निर्यात का अध्ययन कर लिया है। इस प्रोजेक्ट से हाई-वॉल्यूम क्रॉप्स जैसे टमाटर, कलर्ड शिमला मिर्च, खीरा एवं विविध फूलों की उन्नत खेती की जा सकेगी, आधुनिक सब्जी नर्सरी की स्थापना की जा सकेगी व किसानों को प्रायोगिक स्तर पर डेमोंस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इस बैठक में उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी बाराबंकी सहित वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।