Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Focuses on Employment Generation and Economic Growth युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएं रोजगार : योगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Focuses on Employment Generation and Economic Growth

युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएं रोजगार : योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। महाकुम्भ में रोजगार, कौशल विकास, ज्ञान और तकनीक पर विचार विमर्श होगा। प्रदेश सरकार वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएं रोजगार : योगी

- सीएम ने अधिकारियों को विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को सीएम डैशबोर्ड का निरीक्षण कराने के दिये निर्देश - महाकुम्भ में रोजगार, कौशल विकास, ज्ञान व तकनीक पर विषय विशेषज्ञ करेंगे विचार विमर्श

लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से रोजगार उपलब्ध कराया जाए। वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के कार्यों को और गति देने के लिए विषय विशेषज्ञों का सहयोग भी लिया जाए। इससे नये भारत का नया उत्तर प्रदेश इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ नये रोजगार के अवसर उपब्लध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर रोजगार सृजन के मुद्दे पर हुई बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं संस्थान के प्रतिनिधियों ने रोजगार सृजन की संभावनाओं और योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में ठोस कार्य योजना के अनुरुप रोजगार सृजन के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री द्वारा हर तीन माह में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के कार्यों की जा रही समीक्षा

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से रोजगार उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तैयार किये जाएं। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए सेक्टरवाइज कार्य कर रही है। इसके लिए 10 सेक्टर में बांटकर कार्य किये जा रहे हैं। वहीं इन सेक्टर्स के साथ प्रदेश के सभी विभागों को इंटीग्रेट किया गया। इन कार्यों की समीक्षा हर तीन में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की जाती है तथा हर माह संबंधित मंत्री द्वारा समीक्षा की जाती है। वहीं 15 दिन में विभाग के प्रशासनिक प्रमुख द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन ट्रिलियन डाॅलर इकोनॉमी बनाने के कार्यों की सीएम डैशबोर्ड द्वारा निगरानी की जा रही है। सीएम डैशबोर्ड का निरीक्षण का आग्रह किया जाए ताकि उन्हे प्रदेश सरकार की कार्यशैली से अवगत कराया जा सके।

यूपीएसआरटीसी की बसों की संख्या बढ़ाने के साथ तैयार किये जाएं नये रूट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ-25 महाकुम्भ धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का समागम है। महाकुम्भ में रोजगार, कौशल विकास, ज्ञान व तकनीक पर विचार विमर्श होना चाहिये। इससे रोजगार सृजन की संभावनाओं और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के कार्यों को नयी दिशा मिलेगी। हर जनपद में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा तथा टेलीमेडिसिन के कार्यों को और गति देनी होगी। मुख्यमंत्री ने यूपीएसआरटीसी की बसों की संख्या और नये रूट तैयार करने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।