18 को सीएम करेंगे ड्रोन व डीएनए लैब का उद्घाटन
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगसत को उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) में बने ड्रोन लैब व डीएनए लैब का उद्घाटन करेंगे। वहीं सभी जिलों के लिए तकनीकी युक्त फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का भी शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के 100 से अधिक विशेषज्ञ व एक हजार से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। यूपीएसआईएफएस के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि इसमें 20 विषय व्याख्यान व 15 से अधिक समूह परिचर्चा की जाएंगी। जिसके नतीजे शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य के तकनीकी और फॉरेंसिक विषयों को दिशा देने में कारगर सिद्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




