विधायकों को अपनी क्षमता दिखाने की जरूरत : सतीश महाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधायकों को अपनी व्यावहारिक क्षमता दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने विनम्रता को स्वभाव में और कठोरता को निर्णयों में रखने की बात की। महाना को हाल...
विधायक स्वभाव में विनम्रता व निर्णय में कठोरता रखें लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा में समितियां मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं। समिति की बैठकों में विधायकों को अपनी व्यावहारिक क्षमता दिखाने की जरूरत है।
मंगलवार को समितियों की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विनम्रता का प्रदर्शन स्वभाव में हो, लेकिन निर्णयों में कठोरता होनी चाहिए। राजनीति में हम ‘बाय चांस नहीं, बाय च्वाइस आए है। जनहित के जो काम हम राजनीति में रहकर सकते हैं वह कहीं और नहीं कर सकते है। समितियां विधानसभा के कार्यों का अनुश्रवण करती हैं। समितियों को प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बेहतर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि विधायिका का गौरव तब बढ़ेगा जब हम मिलकर काम करेंगे। प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। यूपी के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी राज्य विश्वविद्यालय ने विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया है। विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किए जाने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास संबन्धी संयुक्त समिति की सभापति नीलिमा कटियार, प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बन्धी समिति के सभापति मनीष असीजा, पंचायती राज समिति के सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह तथा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति के सभापति श्रीराम चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।