विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने पूरा किया अभिभाषण
Lucknow News - विधानसभा की कार्यवाहीः- -गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, महज 8.35 मिनट में पूरा

विधानसभा की कार्यवाहीः- -गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, महज 8.35 मिनट में पूरा किया अभिभाषण
-सपा सदस्यों ने वेल में उतर कर किया हंगामा
-सरकार विरोधी नारेबाजी, कुम्भ में मारे गए श्रद्धालुओं की संख्या बताने की मांग
लखनऊ, विशेष संवादादता
विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार को विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। राज्यपाल के सदन में अभिभाषण पढ़ने की शुरुआत करने के साथ ही सपा सदस्य वेल में उतर आए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अपना अभिभाषण महज़ 8.35 मिनट में पूरा कर दिया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सदन में करीब 11.03 बजे आईं। राष्ट्रगान के बाद जैसे ही उन्होंने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो सपा सदस्य तख्तियां लेकर सदन के वेल में उतर आए। उन्होंने जोरदार नारे लगाने शुरू कर दिए। उनके हाथ में तख्तियां थीं, जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे। सपा सदस्य बार-बार इन तख्तियों में लिखे नारे लगाते रहे।
कुम्भ में हुई मौतों की संख्या बताने की मांग
वेल में नारेबाजी करने वाले सपा सदस्यों ने कुम्भ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा सामने रखने की मांग की। उनकी तख्तियों पर नारे लिखे थे-कुम्भ में मौत के आंकड़ों को बताया जाए, सच को न छुपाया जाए...। आंकड़े हो जारी, सच छिपा रहे अत्याचारी...। किसानों को एमएसपी का वादा अधूरा..., किसान बेहाल, युवा बेरोजगार...नाकारा है ये सरकार...। सपा सदस्य इसी के साथ राज्यपाल वापस जाओ के नारे बुलंद करते रहे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने व्यक्त किया आभार
राज्यपाल का अभिभाषण पूरा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार का मार्गदर्शन करने के लिए राज्यपाल का बहुत बहुत आभार।
गार्ड आफ आनर के बाद सदन में आईं राज्यपाल
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को विधानसभा के मुख्य द्वार पर गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विधान परिषद के सभापति उन्हें लेकर सदन में आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।