Urs Mubarak of Hazrat Makhdum Shah Meena Celebrated with Prayers and Qawwali हजरत शाहमीना शाह पूरी जिन्दगी अल्लाह के बंदों की खिदमत करते रहे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUrs Mubarak of Hazrat Makhdum Shah Meena Celebrated with Prayers and Qawwali

हजरत शाहमीना शाह पूरी जिन्दगी अल्लाह के बंदों की खिदमत करते रहे

Lucknow News - हजरत मखदूम शाह मीना के उर्स मुबारक में मजार को इत्र और गुलाब के पानी से गुस्ल दिया गया। नमाज के बाद भाईचारे और अमन की दुआ की गई। जश्न में सूफियाना कव्वाली का दौर चला। इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Aug 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
हजरत शाहमीना शाह पूरी जिन्दगी अल्लाह के बंदों की खिदमत करते रहे

हजरत मखदूम शाह मीना के उर्स मुबारक में रविवार को मजार को इत्र, केवड़ा, गुलाब के पानी से गुस्ल दिया गया। बाद नमाले असर हजरत मखदूम शाह मीना के वालिदैन का कुल हुआ। जिसमें देश मे भाई चारा कायम रहने और अमन व शांति के लिए दुआ की गई। उर्स मुबारक में बाद नमाजे मगरिब जशने ईद मिलादुन्नबी पीरजादा शेख शाकिर अली मीनाई की अध्यक्षता में हुआ। कारी अब्दुल हन्नान फहमी बुकारवी ने हजरत मखदूम शाह मीना के जिन्दगी में रोशनी डालते हुए कहा कि हजरत शाह मीना पूरी जिन्दगी अल्लाह की इबादत करते रहे और अल्लाह के बंदों की खिदमत करते रहे।

ईशा की नमाज के बाद सूफियाना कव्वाली को दौर शरू हुआ जो पूरी रात चलता रहा। इस मौके पर पीरजादा शेख नासिर अली मिनाई, पीरजादा शेख फाखिर अली मिनाई, खालिद हुसैन, मौलाना जाकिर मिनाई समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।