ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआशियाना में बिजली संकट पर हंगामा

आशियाना में बिजली संकट पर हंगामा

लखनऊ। आशियाना में बीती रात बिजली संकट को लेकर लोगों ने हंगामा किया। नाराज...

आशियाना में बिजली संकट पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 18 Sep 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। आशियाना में बीती रात बिजली संकट को लेकर लोगों ने हंगामा किया। नाराज लोगों की कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराया। बिजली अभियंताओं ने पहुंचकर रात दो बजे बिजली सप्लाई सामान्य कराई। दो दिनों की बारिश के बाद आशियाना में शुक्रवार रात तक सेक्टर-एच, एम और किला गांव समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। परेशान लोगों ने जूनियर इंजीनियर से अधिशासी अभियंता तक सम्पर्क साधा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे लोगों का पारा चढ़ गया। रात करीब 1.30 बजे आशियाना उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। बवाल बढ़ने पर कर्मचारियों ने थाने पर फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे अभियंताओं, पुलिसकर्मियों ने भीड़ को शांत कराया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रात तीन बजे बिजली सप्लाई सामान्य हुई। इसके अलावा बंगला बाजार, नादरगंज, बिजनौर, बंथरा में भी बिजली बाधित होने पर लोग काफी परेशान हुये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें