ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपूर्वांचल एक्सप्रेस जमीन खरीद में तेजी, रजिस्ट्री के लिए लगेंगे कैम्प

पूर्वांचल एक्सप्रेस जमीन खरीद में तेजी, रजिस्ट्री के लिए लगेंगे कैम्प

राज्य मुख्यालय - विशेष संवाददाताभाजपा सरकार ने लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए जमीन खरीद का काम तेज कर दिया है। किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ली जाने वाली जमीन...

पूर्वांचल एक्सप्रेस जमीन खरीद में तेजी, रजिस्ट्री के लिए लगेंगे कैम्प
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 31 May 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय - विशेष संवाददाताभाजपा सरकार ने लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए जमीन खरीद का काम तेज कर दिया है। किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ली जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री जल्द कराने के लिए गाजीपुर व आजमगढ़ में कैंप लगाए जाएंगे। सरकार ने हाल ही में तय किया है कि पहले 80 फीसदी जमीन खरीद ली जाए, इसके बाद परियोजना के लिए डवलपर का चयन होगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इस परियोजना के लिए आपसी सहमति से जमीन खरीदने की कवायद में तेजी लाई जा रही है। इसके लिए गाजीपुर में एक जून से तीन जून तक और आजमगढ़ में चार जून से छह जून तक कैंप लगाकर विक्रय पत्रों का निष्पादन कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर व आजमगढ़ के जिलाधिकारियों से यह अनुरोध किया गया है कि संबंधित जिलों में विक्रय पत्रों के रजिस्ट्री के लिए संबंधित तहसील कार्यालयों में कैंप लगाए जाएं। छुट्टी के रोज भी उप निबन्धक कार्यालय में यह काम कराया जाए। इन योजनाओं का प्रचार करवाया जाए। श्री अवस्थी ने बताया कि गाजीपुर में होने वाले कैंप में यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एक जून को तथा दो जून से तीन जून तक ओएसडी , तहसीलदार व संबंधित जिले के लिए नामित प्रबन्धक (पर्यावरण) मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार आजमगढ़ में यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी चार जून को तथा पांच व छह जून को विशेष कार्याधिकारी, तहसीलदार व नामित स्टाफ आफिसर (तकनीकी) मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें