Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Traders Urge Defense Minister Rajnath Singh to Regulate E-Commerce Impacting Retail Sector

रक्षा मंत्री से व्यापारियों ने की मांग, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगे अंकुश, रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाई जाए

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण रिटेल व्यापार पर पड़ रहे प्रभाव का जिक्र किया और नीतियों के लिए...

रक्षा मंत्री से व्यापारियों ने की मांग, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगे अंकुश, रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाई जाए
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Sep 2024 04:45 PM
share Share

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण रिटेल सेक्टर के व्यापारियों का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। यदि ई-कॉमर्स कंपनियों पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया, तो खुदरा कारोबारी बर्बाद हो जाएगा। साथ ही उन्होंने रक्षामंत्री से हस्तक्षेप कर रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाने की मांग भी की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं वित्तमंत्री से वार्ता कर दोनों नीतियां बनवाने तथा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगवाने की मांग की। उन्होंने राजधानी में मिश्रित भू-उपयोग नीति बनवाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि राजधानी में व्यापारिक एवं भौगोलिक स्थिति में बहुत परिवर्तन आ गया है। अनेक आवासीय क्षेत्र स्वाभाविक रूप से व्यावसायिक में तब्दील हो गए हैं। ऐसे में लगातार उनके ऊपर आवास विकास विभाग एवं विकास प्राधिकरण की सीलिंग की कार्रवाई का खतरा बना रहता है। व्यापारियों का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न होता है। उन्होंने 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर मिश्रित भू-उपयोग नीति बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे विभाग को राजस्व मिलेगा, व्यापारियों को शांतिपूर्वक व्यापार करने का अवसर मिलेगा तथा ग्राहकों एवं जनता को भी सुविधा उपलब्ध होगी। आवास विकास विभाग द्वारा ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना को न लागू किए जाने की भी शिकायत की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने मेट्रो लाइन के 500 मीटर तक का टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) योजना लागू की है, जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लागू कर दिया है, लेकिन आवास विकास विभाग ने अभी राजधानी में यह योजना लागू नहीं की जिससे व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने रक्षा मंत्री से हस्तक्षेप कर आवास विकास विभाग के अधिकारियों को टीओडी योजना लागू करने हेतु निर्देश देने की मांग की। इस अवसर पर अविनाश त्रिपाठी, हरजिंदर सिंह, मोहित कपूर, अनिरुद्ध निगम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें