ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी का अपना शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की तैयारी आगे बढ़ी, केन्द्र को भेजा गया पत्र

यूपी का अपना शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की तैयारी आगे बढ़ी, केन्द्र को भेजा गया पत्र

-उच्च शिक्षा के पोर्टल 'स्वयं' से ली जाएगी मदद-उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा, इस टीवी चैनल के लिए स्वयं कंटेंट प्रोवाइर होगा। इसके अलावा प्रसार भारती ने भी शैक्षिक प्रसारण में कुछ रियायतें देने का...

यूपी का अपना शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की तैयारी आगे बढ़ी, केन्द्र को भेजा गया पत्र
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 23 Apr 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

-उच्च शिक्षा के पोर्टल 'स्वयं' से ली जाएगी मदद-उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा-दूरदर्शन पर शैक्षिक प्रसारण का टाइम स्लाट लेने की मौजूदा नीतियों में कुछ रियायतें देने का भी प्रस्तावविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय घर से पढ़ाई करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का अपना शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की तैयारी अब जोर पकड़ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बाबत केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में यूपी सरकार के अपने शैक्षिक टीवी चैनल को शुरू करने के बारे में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है। यह जानकारी राज्य के उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि इस शैक्षिक टीवी चैनल के प्रसारण में उच्च शिक्षा के आनलाइन पाठ्यक्रम संचालित करने वाले एक प्रमुख पोर्टल 'स्वयं' की भी मदद ली जाएगी। यह पोर्टल यूपी सरकार के इस शैक्षिक टीवी चैनल का कंटेंट प्रोवाइडर बनेगा। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशन में चलने वाले इस पोर्टल Swayam.gov.in पर उच्च शिक्षा के आनलाइन पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। इस पोर्टल के राष्ट्रीय कोआर्डिंनेटर AICTE, CEC, IGNOU, IIMB, NCERT, NIOS, NITTR, NPTEL, UGC आदि हैं। इस पोर्टल के साथ ही स्वयंप्रभा डीटीएच टीवी चैनल का प्रसारण भी किया जाता है। स्वयंप्रभा 32 डीटीएच शैक्षिक चैनलों का एक समूह है। 9 जुलाई 2017 से प्रारम्भ हुए इस शैक्षिक टीवी चैनल पर कला, विज्ञान, टेक्नोलाजी, विधि, मेडिसिन, कृषि शास्त्र, सोशल साइंस, कामर्स, आदि के उच्च शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। उधर, कोरोना संकट और लाकडाउन से उपजे हालात में घर से पढ़ाई करवाने के लिए प्रसार भारती ने भी अपनी नीतियों में बदलाव की पहल की है। इस पहल के तहत दूरदर्शन के प्रादेशिक केन्द्रों के प्रसारण में राज्य सरकार के प्राइमरी, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षिक प्रसारण के लिए प्रसारण समय खरीदे जाने के मौजूदा प्रावधानों में कुछ रियायतें दिए जाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव पर अभी विचार विमर्श चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें