रघुवीर लाल कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने
Lucknow News - बिनोद कुमार सिंह को डीजी सीआईडी बनाया गया तीन आईपीएस अफसरों का तबादला लखनऊ, विशेष

लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने सोमवार को चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। काफी समय से इस पद पर नए पुलिस कमिश्नर की तैनाती का इंतजार किया जा रहा था। एडीजी रघुवीर लाल बसपा सरकार में लखनऊ में सृजित नए पद एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए गए थे। उस समय कप्तान के रूप में डीआईजी/एसएसपी एनके श्रीवास्तव तैनात थे। हालांकि बाद में एसएसपी कानून-व्यवस्था पद को खत्म कर दिया गया था। डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद बिनोद कुमार सिंह को सीआईडी का डीजी बनाया गया है।
इसके साथ ही उनके पास साइबर क्राइम के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा को आईजी सुरक्षा बनाया गया है। हालांकि उनके पास आईजी लखनऊ रेंज का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसी तरह दीपेश जुनेजा अब अभियोजन के डीजी रहेंगे। उनके पास अभी तक सीआईडी के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




