प्रयागराज, वाराणसी व आगरा के 150 करोड़ के म्यूनिसिपल बॉड से बेहतर होंगी सुविधाएं
Lucknow News - कैबिनेट- फैसला------ - तीन शहरों का 50-50 करोड़ का आएगा बॉड महाकुंभ नगर-
कैबिनेट- फैसला------ - तीन शहरों का 50-50 करोड़ का आएगा बॉड
महाकुंभ नगर- विशेष संवाददाता
राज्य सरकार शहरी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयागराज, वाराणसी और आगरा का 50-50 करोड़ रुपये का म्यूनिसिपल बॉड लाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। म्युनिसिपल बॉड के जरिए बाजार से 100 करोड़ रुपये जुटाने पर 13 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन की धनराशि एस्क्रो अकाउंट में रखने की व्यवस्था की है।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि प्रयागराज में 50 करोड़ का बॉड स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बेहतर करेगा। इससे 600-700 परिवारों के लिए रोजगार मिलेगा। यह स्वास्थ्य सेवा सुविधा चिकित्सा बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण अंतर को दूर करेगी और कुंभ जैसे प्रमुख आयोजनों के दौरान जरूरी सेवाएं प्रदान करेगी। नगर निगम के लिए अनुमानित 11-12 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होगी।
आगरा म्यूनिसिपल बॉड से आए हुए 50 करोड़ रुपये से तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। नगर निगम के लिए सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इससे हर साल 4.16 करोड़ रुपये की बचत होगी। दूसरा कोवर्किंग स्पेश के माध्यम से आगरा में बाहर से काम के लिए आने वालों को कम लागत पर व्यवसायिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें मेज, कुर्सी, इंटरनेट, प्रिंटर, जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही लोहा मंडी में 128 बेड के महिला छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। इसमें कामकाजी महिलाओं को रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन परियोजनाओं से शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए 250-400 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
वाराणसी म्यूनिसिपल बॉड से सिगरा में डा. संपूर्णानंद स्टेडियम के निकट भूमि पर अंडरग्राउंड पार्किंग, होटल और मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।