अफसर प्रोटोकाल का पालन करवाएं
Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल के उल्लंघन की कई शिकायतें मिली हैं। अधिकारियों को समय-समय पर प्रोटोकाल नियमों का पालन करने और अधीनस्थों से भी पालन...

लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी सरकार ने अपने अफसरों से कहा है कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले प्रोटोकाल के उल्लंघन की कई शिकायतें संज्ञान में आ रही हैं। ऐसे में अधिकारी समय समय पर जारी प्रोटोकाल संबंधी नियमों का पालन करें करें और अधीनस्थों से इसका पालन करवाएं। संसदीय कार्य विभाग द्वारा हाल में जारी शासनादेश पर बल देते नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने अब इसी संदर्भ में शासनादेश जारी किया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने सभी डीएम व कमिश्नर से कहा कि पहले भी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल फोन व लैंडलाइन फोन रिसीव करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे। शासन के संज्ञान में आया है कि इनका कहीं कहीं उल्लंघन हो रहा है। शिष्टाचार व प्रोटोकाल संबंधी यह नियम जनप्रतिनिधियों के जिलों में आगमन पर भी लागू हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।