Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Government Approves New ARTO and MVI Posts to Enhance Road Safety

एआरटीओ सड़क सुरक्षा के पदों को वित्त विभाग से मंजूरी मिली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर वेहकिल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के पदों को मंजूरी दी। प्रथम चरण में 50 एआरटीओ और 351 एमवीआई पदों को मंजूरी दी गई है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 Aug 2024 01:34 PM
share Share

लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने शनिवार को एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर वेहकिल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के पदों को मंजूरी दे दी। प्रथम चरण में वित्त विभाग ने एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 और एमवीआई के 351 पदों को मंजूरी दी है।

पदों की मंजूरी के लिए अपर मुख्य सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू व परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के प्रभारी पुष्पसेन सत्यार्थी ने वित्त विभाग के सामने विभागीय प्रस्तुतीकरण दिया। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इसे विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे सड़क सुरक्षा के कार्य में और अधिक तेजी आएगी। सड़क सुरक्षा के महत्व को देखते हुए परिवहन विभाग अगले चरण में शेष जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा, ताकि प्रदेश के सभी लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा सके। सरकर की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें