Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Government allocates 500 crore for purchase of 1000 new buses

बसों की खरीद के लिए 500 करोड़ जारी

लखनऊ में, यूपी सरकार ने 1000 नई बसों की खरीद के लिए परिवहन निगम को 500 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें 1000 डीजल बसें और 120 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं।

बसों की खरीद के लिए 500 करोड़ जारी
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 Aug 2024 03:18 PM
हमें फॉलो करें

लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने 1000 नई बसें खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को 500 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इस धनराशि से 1000 डीजल बसें और 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसमें परिवहन आयुक्त को 1000 डीजल बसों के लिए 300 करोड़ रुपये और 120 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यूपी के विभिन्न शहरों से दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में संचालित की जाने वाली बसों का सीएनजी, इलेक्ट्रिक व बीएस-6 डीजल होना आवश्यक बताया है। इस कारण 1000 डीजल बसें बीएस-6 डीजल ईंधन पर आधारित होंगी।

वायु प्रदूषण में कमी लाने की दृष्टि से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 17 शहरों का चयन किया गया है। इनमें गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, अनपरा, बरेली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, झांसी, गोरखपुर, खुर्जा, रायबरेली, गजरौला व कानपुर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें