ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी : हाईटेंशन लाइन गिरने से जिंदा जला किसान

यूपी : हाईटेंशन लाइन गिरने से जिंदा जला किसान

लखनऊ -बहराइच हाईवे पर देवलखा चौराहे से लगभग पांच सौ मीटर आगे पटरी पर खड़ी गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रहे तेज रपतार ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली बिजली के...

यूपी : हाईटेंशन लाइन गिरने से जिंदा जला किसान
हिंदुस्तान संवाद ,बहराइच। Fri, 14 Dec 2018 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ -बहराइच हाईवे पर देवलखा चौराहे से लगभग पांच सौ मीटर आगे पटरी पर खड़ी गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रहे तेज रपतार ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली बिजली के पोल से जा टकराई। जिससे हाईंटेंशन तार टूटकर ट्रैक्टर पर आ गिरा। इस हादसे में किसान की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली व गन्ने की फसल भी आग की लपटों में घिर कर नष्ट हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
कैसरगंज थाने के गोड़हिया नम्बर दो के मजरे ठेकेदारपुरवा गांव निवासी रामसंवारे (35) पुत्र मैकूलाल शुक्रवार की भोर  लगभग चार बजे अपना गन्ना ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पारले चीनी मिल ले जा रहे थे। देवलखा चौराहे से आगे लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर  लखनऊ - बहराइच हाईवे पर सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली खडी करके किसान का भतीजा उर्मिल लघुशंका करने लगा। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी। जिससे ट्राली हाईवे किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर के बाद हाईटेंशन तार टूटकर सीधे किसान के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में किसान  जिंदा जल गया। हादसा होते ही मोरंग लदा ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। जानकारी होते ही एसएचओ संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ ने बताया कि मृतक के भाई फूलचंद्र की तहरीर पर फरार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें