UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Awards Bakery Training Certificates to 32 Armed Forces Personnel खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर किसानों के उत्पादों का अधिक से अधिक दाम दिलाएं: केशव प्रसाद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Awards Bakery Training Certificates to 32 Armed Forces Personnel

खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर किसानों के उत्पादों का अधिक से अधिक दाम दिलाएं: केशव प्रसाद

Lucknow News - उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बेकरी और कन्फेक्शनरी के प्रशिक्षण में 32 सेना के अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में किसानों के उत्पादों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 10 Sep 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर किसानों के उत्पादों का अधिक से अधिक दाम दिलाएं: केशव प्रसाद

- श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सेना के 32 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सेना ने हमेशा देश का मान -सम्मान बढ़ाया है विकसित भारत के निर्माण मे खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर का रहेगा बहुत बड़ा योगदान सभी क्षेत्रों मे काम करके भारत को बड़ा निर्यातक देश बनाना है। सेना के जवानो का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक भारत -श्रेष्ठ भारत की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर किसानों के उत्पादों को अधिक से अधिक दाम दिलाना है।

उन्होंने यह बातें अपने आ‌वास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के अधीन कार्यरत संस्था- रीजनल फूड रिसर्च एण्ड एनॉलिसिस सेण्टर (आर-फ्रैक) लखनऊ द्वारा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित सेना के 26, नौ सेना के पांच और एयरफोर्स के एक अधिकारियों-कर्मचारियों को ‘सर्टिफिकेट इन बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी दिया। 16 सप्ताह का यह प्रशिक्षण डायरेक्टर जनरल रीसेटेलमेन्ट (रक्षा मन्त्रालय) ट्रेनिंग के तहत स्व-रोजगार के लिए दिया गया है। इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण में उद्यम स्थापित करने वाले चार उद्यमियों को नौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान किया, जिसका डेमो चेक उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कुछ उद्यमी मित्रों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री ने सेना के अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की। कहा कि सेना ने हमेशा देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सभी जवानों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा सेवानिवृत के बाद यह जवान अपना उद्यम लगा सकते हैं और अपने गांव /क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे तथा सेनानिवृत्ति के पश्चात भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने के लिए उद्योग व स्वावलंबन के माध्यम से राष्ट्र सेवा में प्रेरणादायी योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण प्रेरणा शर्मा, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बी डी राम, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार, उप निदेशक एमपी सिंह आर. फ्रैक के डायरेक्टर सुजीत राजभर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।