ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी बजट : मानसिक मंदित दिव्यांगों के लिए आश्रय गृह खुलेंगे

यूपी बजट : मानसिक मंदित दिव्यांगों के लिए आश्रय गृह खुलेंगे

प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के लिए सात और आश्रय गृह खोलेगी। अभी प्रदेश में ऐसे तीन आश्रय गृह चल रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में इस योजना के लिये 18...

यूपी बजट : मानसिक मंदित दिव्यांगों के लिए आश्रय गृह खुलेंगे
विशेष संवाददाता,लखनऊ। Thu, 07 Feb 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के लिए सात और आश्रय गृह खोलेगी। अभी प्रदेश में ऐसे तीन आश्रय गृह चल रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में इस योजना के लिये 18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

कुष्ठावस्था विकलांग भरण-पोषण अनुदान के लिए 30 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था की गयी है। योजना के तहत पात्र प्रत्येक लाभार्थी को 2500 रुपये मासिक की पेंशन दी जाती है। 

दिव्यांगजनों को भरण-पोषण अनुदान के लिए 621 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था की गयी है। यह अनुदान गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले प्रत्येक दिव्यांग को 500 रुपये मासिक का भरण-पोषण अनुदान मिलता है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें