ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनए न्यायिक अधिकारियों ने देखी विधानसभा

नए न्यायिक अधिकारियों ने देखी विधानसभा

- न्यायिक अधिकारी गरीबों को सरल व जल्द न्याय दिलाने का काम करें-विधानसभा अध्यक्ष विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि न्यायिक अधिकारियों को गरीबों को...

नए न्यायिक अधिकारियों ने देखी विधानसभा
Center,LucknowMon, 29 May 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

- न्यायिक अधिकारी गरीबों को सरल व जल्द न्याय दिलाने का काम करें-विधानसभा अध्यक्ष विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि न्यायिक अधिकारियों को गरीबों को सरल ढंग से और जल्द न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहिए। श्री दीक्षित सोमवार को विधान भवन के राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हाल में नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नए न्यायिक अधिकारियों ने विधानसभा मंडप और विधानसभा की लाइब्रेरी भी देखी । श्री दीक्षित ने कहा कि देश में विधि के शासन की कल्पना हमारे संविधान में की गई है और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा की बराबरी दुनिया में कोई देश नहीं कर सकता है, इसलिए न्यायिक अधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि सब जगह से हार-थक कर जब व्यक्ति न्याय की शरण में जाता है तो उसे सरल व जल्द न्याय मिल सके । श्री दीक्षित ने विधि के महत्व को बताते हुए रामचरितमानस में तुलसीदास द्वारा लिखे गए यश-अपयश विधि हाथ का उल्लेख किया और कहा कि इसका आशय भी विधि के अधीन से ही है । उन्होंने कहा कि आम जनता का न्यायपालिका के प्रति सदैव आदर भाव बना रहता है । इसके चलते न्याय में भले ही विलम्ब हो परन्तु निर्णय पर उसका भरोसा व विश्वास हमेशा बना रहता है। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में न्यायिक प्रशिक्षण व अनुसंधान संस्थान के निदेशक पीके श्रीवास्तव व अपर विधि परामर्शी डॉ. राजेश सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें