UP Anganwadi Centers Implement Facial Recognition for Child Attendance and Nutrition आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की ‘फेस’ आधारित उपस्थिति दर्ज होगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Anganwadi Centers Implement Facial Recognition for Child Attendance and Nutrition

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की ‘फेस’ आधारित उपस्थिति दर्ज होगी

Lucknow News - आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की अब फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाएगी। गर्म पका भोजन उन्हें फेस आधारित उपस्थिति दर्ज कराने के बाद ही मिलेगा। इसमें तकनीक का भरपूर प्रयोग किया जाएगा। साथ ही केंद्र आंगनबाड़ी केंद्रों की समयावधि बढ़ाई जाएगी और इनके निर्माण का बजट भी बढ़ाया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 Oct 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की ‘फेस’ आधारित उपस्थिति दर्ज होगी

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की अब फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाएगी। गर्म पका भोजन उन्हें फेस आधारित उपस्थिति दर्ज कराने के बाद ही मिलेगा। इसमें तकनीक का भरपूर प्रयोग किया जाएगा। महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से मिशन सक्षम आंगनबाड़ी व पोषण 2.0 सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य व अन्य अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़े। बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए गर्म पके भोजन में विविधता लाई जाएगी। जरूरी पोषण उन्हें मिले इसके लिए अलग-अलग व्यंजन तैयार कराए जाएंगे।

यही नहीं कुपोषण से बचाने के लिए उनके वजन व लंबाई इत्यादि की माप अब सिर्फ डिजिटल मशीनों के माध्यम से ही की जाएगी। बैठक में मंत्री ने बताया कि 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्मार्ट टीवी, आरओ और बच्चों के लिए बाल सुलभ फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं केंद्र के निर्देश पर आगे आंगनबाड़ी केंद्रों की समयावधि बढ़ाई जाएगी और इनके निर्माण का बजट भी बढ़ाया जाएगा। मंत्री ने बैठक में बताया कि संभव अभियान में यूपी ने पिछले पांच वर्षों में 1.50 करोड़ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और 12 लाख बच्चों को उपचार देकर स्वस्थ बनाया। बैठक में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।