ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ उन्नाव केस : डीजीपी ने कहा,  प्रथम दृष्टया हादसा, पीड़ित परिवार चाहेगा तो होगी सीबीआई जांच 

 उन्नाव केस : डीजीपी ने कहा,  प्रथम दृष्टया हादसा, पीड़ित परिवार चाहेगा तो होगी सीबीआई जांच 

रायबरेली के थाना माखी के पास से उन्नाव रेप पीड़िता की कार दुर्घटना के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है कि लेकिन पीड़ित परिवार चाहेगा तो घटना की सीबीआई जांच के लिए...

 उन्नाव केस : डीजीपी ने कहा,  प्रथम दृष्टया हादसा, पीड़ित परिवार चाहेगा तो होगी सीबीआई जांच 
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ। Mon, 29 Jul 2019 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली के थाना माखी के पास से उन्नाव रेप पीड़िता की कार दुर्घटना के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है कि लेकिन पीड़ित परिवार चाहेगा तो घटना की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करेंगे। 

उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की कार रविवार दोपहर गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई थी। हादसे में पीड़िता की चाची समेत दो की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक नंबर UP-71-AT-8300 का मालिक  देवेंद्र किशोर पाल निवासी ललौली जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जबकि ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल पुत्र सूरजपाल निवासी अट्टी समदपुर, ललौली जिला फतेहपुर व ट्रक क्लीनर मोहन श्रीवास पुत्र सरवण निवासी पैलानी जिला बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

 

ड्राइवर बोला-
पुलिस को दिए बयान में ड्राइवर आशीष कुमार पाल ने बताया है कि बांदा में उसने रात 12 से 1 बजे के बीच 28000 रुपए से मोरंग खरीद कर ट्रक में भरा। जिसे रायबरेली में 37000 रुपए में सुबह करीब 10 बजे बेच दिया। जब वह खाली ट्रक लेकर 28 जुलाई को रायबरेली से फतेहपुर लौट रहा था, तो दोपहर 1 बजे के करीब विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार से हादसा हो गया। दुर्घटना के समय तेज बारिश हो रही थी, जिससे ड्राइवर संतुलन नहीं बन सका, और कार से टकरा गया।

ट्रक मालिक ने पेंट कर दिया था नंबर प्लेट 
वहीं, ट्रक मालिक देवेंद्र पाल ने पुलिस को बयान दिया है कि वह समय पर किश्तों का भुगतान करने में असमर्थ था और बहुत बार फाइनेंसर उन्हें परेशान कर रहे थे। इस वजह से उसने ट्रक के सामने की साइड नंबर प्लेट पर कुछ ग्रीस पेंट कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें