मैच रद्द होने से निराश तो हुए पर बोले-पाक को सबक पहले....
Lucknow News - आतंकवादियों के नापाक मंसूबों के खिलाफ एकजुटता जरूरी है। क्रिकेट प्रेमियों ने आईपीएल मैच रद्द होने पर अफसोस जताया, लेकिन देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। उरी के बाद पहलगाम में पर्यटकों की हत्या ने...

पाक के नापाक मंसूबो को रौंदना जरूरी है। आतंकवाद को पनाह देने वाले निहत्थे और मासूमों की हत्या कर अपनी बहादुरी साबित कर रहे हैं। ऐसे में पहले पाक को सबक सिखाना जरूरी हो गया। उसके लिए हम सब एकजुट हैं। यह कहना है उन दर्शकों का जो दिन-रात सफर कर इकाना में होने वाले आईपीएल के हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने पहुंचे। शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाना था। यहां आने पर जब क्रिकेट प्रेमियों को पता चला कि आपात स्थिति को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया तो कुछ देर के लिए उन्हें अफसोस जरूर हुआ।
कोहली का विराट शो देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों का सपना अधूरा रह गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि मैच फिर देख लेंगे, देश पहले है। उरी के बाद पहलगाम में पर्यटकों की हत्या कर आतंकवादियों ने कायरता दिखाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।