ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूनानी डॉक्टरों ने कंबल बांटे

यूनानी डॉक्टरों ने कंबल बांटे

- गरीब लोगों को बांटा सिलाई मशीन, कपड़ा आदि

यूनानी डॉक्टरों ने कंबल बांटे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 02 Dec 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

- गरीब लोगों को बांटा सिलाई मशीन, कपड़ा आदि लखनऊ। निज संवाददाता नेशनल यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नुदवा) की ओर से एफएएच हेल्थकेयर नक्खास रोड स्थित ब्रांच ऑफिस में रविवार को गरीब लोगों को कंबल, सिलाई मशीन, कपड़ा आदि बांटा। यहां पर मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज मिश्रा और डॉ. अशोक पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नुदवा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशरफ व संचालन डॉ. नाजिर ने किया। इस मौके पर डॉ. मुईद अहमद, डॉ. अहमद रजा खान, डॉ. अतीक अहमद, डॉ. आमिर, डॉ. राशिद, डॉ. रूशी नाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बताया कि कपड़ा वितरण कार्यक्रम पूरे दिसंबर माह चलेगा। इसमें शहर भर में जरुरतमंदों को नि:शुल्क कंबल, कपड़े आदि वितरित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें