यूके के विभिन्न शहरों में विकसित यूपी अभियान के होंगे कार्यक्रम
Lucknow News - विकसित यूपी @2047 : प्रवासी यूपी समुदाय लखनऊ। विशेष संवाददाता। यू.पी. डायस्पोरा फोरम

विकसित यूपी @2047 : प्रवासी यूपी समुदाय लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी डायस्पोरा फोरम के यूके चैप्टर ने ऐलान किया है कि वे यूके के विभिन्न शहरों में विकसित यूपी अभियान के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यूके चैप्टर से अजय सिंह (अध्यक्ष) सहित रितेश जायसवाल, संजीव और संदीप ने यह ऐलान योजना विभाग के साथ आनलाइन बैठक में किया। मंगलवार को यूपी डायस्पोरा फोरम के इंटरनेशनल चैप्टर के सहयोग से विकसित यूपी @2047 अभियान अंतर्गत ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव, नियोजन आलोक कुमार एवं सचिव सेल्वा कुमारी ने की। संचालन यूपीडीएफ अध्यक्ष पंकज जायसवाल द्वारा किया गया। बैठक में दुनिया भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें यूके, यूएई, नीदरलैंड, अमेरिका और स्वीडन शामिल रहे।
वहीं भारत में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना और असम से भी प्रवासी सदस्य जुड़े। हार्वर्ड में विजिटिंग प्रोफेसर व स्वीडन में रहने वाले प्रो. डॉ. राम शंकर उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के फार्मा सेक्टर को सशक्त बनाने में योगदान देने की इच्छा जताई। यूएई चैप्टर से साहित्य चतुर्वेदी, राजेश अग्रवाल और अनीता सचान ने अभियान में सक्रिय भागीदारी और सुझाव देने की तत्परता व्यक्त की। अमेरिका से विनिता ने कहा कि यदि उचित सहयोग मिले तो वह उत्तर प्रदेश में निवेश अवसर लाने के लिए तैयार हैं। मुंबई चैप्टर से अखंड सिंह और डॉ. अशोक तिवारी ने मुंबई और सिलवासा में एक भव्य विकसित यूपी कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा ताकि वहां बसे बड़े प्रवासी समुदाय से जुड़ा जा सके। यूपीडीएफ पंकज जायसवाल ने जापान, यूके, अमेरिका, यूएई, नीदरलैंड, केन्या और स्वीडन के प्रवासी सदस्यों को जोड़ते हुए राज्य से उनके विचार और निवेश संभावनाओं को साझा कराया। आलोक कुमार ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही क्षेत्रवार बैठकें आयोजित कर प्रवासी जनों के सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




