एनईआर के जीएम का अतिरिक्त कार्य संभालेंगे उदय
Lucknow News - लखनऊ। आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर एक सितंबर से पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे। वे भारतीय रेल प्रबंधन सेवा के अधिकारी हैं और नागपुर, भोपाल, एवं अन्य रेलवे क्षेत्रों में...

लखनऊ। आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर एक सितंबर से पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे। वह भारतीय रेल प्रबंधन सेवा के अधिकारी हैं। उदय बोरवणकर ने अपर मंडल रेल प्रबंधक/नागपुर, रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, नागपुर मेट्रो में परिचालन एवं प्रबंधन के प्रभारी, मंडल रेल प्रबंधक/भोपाल तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है। अगस्त 2024 से आरडीएसओ के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कवच, वंदे भारत ट्रेनें, हाइड्रोजन ट्रेन, ‘एआई एवं ड्रोन आधारित तकनीक डास (डीएएस) जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 1985 में संघ लोक सेवा आयोग से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस के लिए चयनित हुए। भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग संस्थान, जमालपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। मुंबई से स्नातकोत्तर (एमबीए) की डिग्री प्राप्त की। उदय बोरवणकर ने मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड तथा प्रतिनियुक्ति पर खान मंत्रालय एवं महा मेट्रो में पिछले 35 वर्षों में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




