खरीदारी के बहाने टप्पेबाजों ने 3.60 लाख की दो चेन उड़ाई
Lucknow News - लखनऊ में चौक क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान पर दो युवकों ने खरीदारी के बहाने दो सोने की चेन चुरा ली। चेन की कीमत लगभग 3.60 लाख रुपए है। ज्वैलर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की...

लखनऊ, संवाददाता। चौक में शुक्रवार को ज्वैलर्स की दुकान पर खरीदारी के बहाने आए दो युवकों ने सोने की दो चेन पार कर दी। चेन की कीमत करीब 3.60 लाख रुपए है। सर्राफ की तहरीर पर चौक पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
ठाकुरगंज के तहसीनगंज स्थित मंजूश्री अपार्टमेंट निवासी शलभ अग्रवाल की चौक के गोल दरवाजे में ज्वेलरी की दुकान है। शलभ के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में दो व्यक्ति दुकान पर आए। उन्होंने चेन दिखाने को कहा। चेन देखते- देखते वह दो चेन उठाकर बाहर निकल गए। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। दोनों चेन की कीमत 3.60 लाख रुपए है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।