Two Smugglers Arrested with 192 Bottles of English Liquor on Barouni Express बरौनी एक्सप्रेस से 192 बोतल शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTwo Smugglers Arrested with 192 Bottles of English Liquor on Barouni Express

बरौनी एक्सप्रेस से 192 बोतल शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Lucknow News - बरौनी एक्सप्रेस से 192 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए हैं। दोनों तस्कर सीतापुर के निवासी हैं और पहले भी शराब तस्करी के मामलों में आरोपी रहे हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 हजार रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 12 Sep 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
बरौनी एक्सप्रेस से 192 बोतल शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बरौनी एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 192 बोतल अंग्रेजी शराब सहित दो तस्कर पकड़े गए। दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं। पूर्व में भी उन पर शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 हजार रुपये है। शराब की तस्करी की सूचना पर जीआरपी चौकी गोमती नगर के प्रभारी एसआई अमित कुमार सिंह, आरपीएफ सीआईबी के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, एसआई प्रशांत सिंह यादव व एसआई सुनीत कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची ट्रेन नंबर 15204 बरौनी एक्सप्रेस के डी-2 कोच में छापा मार कर सीट के नीचे रखी अंग्रेजी शराब बरामद की।

इसे ले जा रहे शिवम जायसवाल और अवधेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के अनुसार शिवम के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में चारबाग और सीतापुर में 12 व अवधेश के खिलाफ 09 मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।