ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपॉलीथीन की दो दुकाने सीज, हंगामे के बाद खोला

पॉलीथीन की दो दुकाने सीज, हंगामे के बाद खोला

पुराने लखनऊ में पॉलीथीन बेचने वाली वाली दो दुकानों को नगर निगम ने शुक्रवार को सीज कर दिया। बाद में दुकानदारों के हंगामे व दोबारा पॉलीथीन न बेचने के वादे के बाद नगर निगम ने दुकानों की सील खोल दी।...

पॉलीथीन की दो दुकाने सीज, हंगामे के बाद खोला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 18 Aug 2017 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पुराने लखनऊ में पॉलीथीन बेचने वाली वाली दो दुकानों को नगर निगम ने शुक्रवार को सीज कर दिया। बाद में दुकानदारों के हंगामे व दोबारा पॉलीथीन न बेचने के वादे के बाद नगर निगम ने दुकानों की सील खोल दी। जोन छह में जोनल अधिकारी बिन्नो अब्बास रिजवी, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण व जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय ममगई के नेतृत्व में पॉलीथीन के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। इस बीच किसी ने बताया कि बालागंज व कैम्पवेल रोड पर पॉलीथीन बनाने की दो फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। नगर निगम की टीम जब तक वहां पहुंचती उससे पहले दोनों दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए। निगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को पहले ग्राहक बनकर फोन किया तो उसने नगर निगम की कार्रवाई का हवाला देकर बाद में आने को कहा। दोबारा फोन करके दुकान सील करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद भी दुकानदार मौके पर नहीं आए। नगर निगम ने दोनों दुकानों को सील कर दिया। टीम के जाने के बाद दोनों दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनके साथ कई समर्थक भी जुट गए। बाद में जोनल अधिकारी बिन्नो अब्बास रिजवी को फोन करके दोबारा पॉलीथीन न बेचने का वादा किया। इसके बाद सील खोल दी गई। बिन्नो अब्बास रिजवी ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत रिकार्ड कर ली गई है। दुकान में दोबारा पॉलीथीन बेचते पाई गई तो दुकान को सील करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें