ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 

रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 

ग्राम पंचायत कबरी के सेमरघाट में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा। इसमें एक युवक की मौके पर और दूसरे की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। तीसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।  मृतक शारदा...

रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
1/ 5रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
2/ 5रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
3/ 5रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
4/ 5रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
5/ 5रंगदारी: सुलतानपुर में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, दो की मौत 
हिन्दुस्तान संवाद  ,सुलतानपुर।Sun, 19 Aug 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत कबरी के सेमरघाट में तीन युवकों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा। इसमें एक युवक की मौके पर और दूसरे की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। तीसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 
मृतक शारदा प्रसाद सिंह उर्फ राजा बाबू कोतवाली नगर थाना के रामपुर कोट का रहने वाला था। उसका आपराधिक इतिहास है। आरोप है कि वह कबरी के ग्राम प्रधान जय प्रकाश उर्फ जेपी निषाद पर रंगदारी के लिए कई दिनों से दबाव बना रहा था। शनिवार को शाम और फिर रात में उसने रंगदारी के लिए साथियों के साथ चढ़ाई की थी। 
रविवार की भोर में वह फिर साथियों के साथ ग्राम प्रधान के यहां क्वालिस वाहन से पहुंचा। आरोप है कि उसने अपने गुर्गो संग ग्राम प्रधान जेपी के यहां दो लाख रुपए रंगदारी के लिए उत्पात मचाया। महिलाओं का हल्ला गुहार होने पर आसपास के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शारदा उनके साथ गए धनंजय यादव और मोहित मिश्र को रस्सा में बांधकर पीटा। 25 वर्षीय शारदा/राजा बाबू की मौके पर मौत हो गई। इमिलिया खुर्द निवासी 26 वर्षीय धनंजय यादव ने ट्रामा सेंटर लखनऊ में दम तोड़ दिया। गोसाईंगंज थाना के मिश्राने निवासी 28 वर्षीय मोहित मिश्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर मृतक राजाबाबू, उनके भाई महेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य कई लोगों के खिलाफ रंगदारी, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक शारदा सिंह के भाई ने ग्राम प्रधान समेत कई अन्य लोगों को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है। पर, उनका मुकदमा अलग से अभी दर्ज नहीं हो सका है। 
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा है कि मौका मुआयना व गांव के लोगों से बातचीत में पता चला है कि शारदा प्रसाद सिंह उर्फ राजाबाबू काफी दिनों से क्षेत्र में दबंगई कर रहा है। उसकी दहशत से लोग जुबान नहीं खोलते थे। उस पर हत्या के भी केस दर्ज हैं। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। रविवार भोर वह अपने गुर्गो के साथ ग्राम प्रधान से रंगदारी लेने गया था। ग्रामीणों की पिटाई से उसकी और उसके गुर्गे की मौत हुई है। शांति व्यवस्था व सुरक्षा के सेमरघाट गांव में पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। 
उधर जिला अस्पताल में आए मृतक राजाबाबू के भाई और पिता सत्य नारायण सिंह ने कहा कि राजाबाबू मजदूरों को लाने लिए सेमरघाट गया था जहां उसकी हत्या कर दी गई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें