ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ लखनऊ के आकाश पर टकराने से बचे दो विमान

लखनऊ के आकाश पर टकराने से बचे दो विमान

लखनऊ से 25 किलोमीटर हजारों फुट की ऊंचाई पर दो विमान एक दूसरे से टकराते-टकराते बचे। ऐन मौके पर विमानों में लगी टकराव रोधी प्रणाली ने अलार्म बजा दिया। विमानों ने किसी तरह एक दुसरे से दूरी बनाई। घटना...

 लखनऊ के आकाश पर टकराने से बचे दो विमान
प्रमुख संवाददाता,लखनऊ। Wed, 06 Feb 2019 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ से 25 किलोमीटर हजारों फुट की ऊंचाई पर दो विमान एक दूसरे से टकराते-टकराते बचे। ऐन मौके पर विमानों में लगी टकराव रोधी प्रणाली ने अलार्म बजा दिया। विमानों ने किसी तरह एक दुसरे से दूरी बनाई।
घटना सोमवार शाम की है जब जेट एयरवेज का विमान गुवाहटी से दिल्ली जा रहा था। जेट की उड़ान 9डब्ल्यू 606 शाम 7.22 बजे करीब 28 हजार फुट की ऊंचाई पर थी। वहीं 26 हजार फुट पर गो एयर की उड़ान जी 8 -145 दिल्ली से रांची के रास्ते में थी। गो की उड़ान को 26 हजार फुट की ऊंचाई पर आने का निर्देश था। दोनों विमान एक-दूसरे के करीब आ रहे थे। इतना नजदीक आ गए कि दोनों की टकराव रोधी प्रणाली का अलार्म बजने लगा।
एटीसी सूत्रों के मुताबकि जेट में 200 और गो एयर की उड़ान में 150 यात्री सवार थे। एटीसी ने तत्काल दोनों विमानों को एक निश्चित दूरी पर भेजा। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमानन कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें