ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउन्नाव में ट्रक चार घंटे रोके जाएं या बाघामऊ डायवर्ट हों

उन्नाव में ट्रक चार घंटे रोके जाएं या बाघामऊ डायवर्ट हों

लखनऊ-कानपुर रोड पर ट्रांसपोर्टनगर से उन्नाव तक लगने वाले जाम से निजात के दो रास्ते निकाले गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्वे...

उन्नाव में ट्रक चार घंटे रोके जाएं या बाघामऊ डायवर्ट हों
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2023 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-कानपुर रोड पर ट्रांसपोर्टनगर से उन्नाव तक लगने वाले जाम से निजात के दो रास्ते निकाले गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्वे रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि भारी वाहनों को बाघामऊ होते हुए एक्सप्रेस वे पर लखनऊ के लिए डायवर्जन किया जा सकता है या उन्नाव में चार-चार घंटे वाहनों को रोका जाए।

संयुक्त टीम ने शुक्रवार और शनिवार रात में सर्वे कर पाया कि वाहनों की रफ्तार ट्रांसपोर्ट नगर से बनी तक बेहद धीमी है। काफी देर तक वाहन एक ही जगह रुक रहे हैं। इसके पीछे एक दिक्कत बदहाल सड़क है तो दूसरी दिक्कत बड़ी संख्या में भारी वाहन। इनके लिए संयुक्त टीम का सुझाव है कि उन्नाव में ही भारी वाहनों को हाल्ट दिया जाए। यहां निश्चित संख्या में ट्रकों, टैंकर आदि चार घंटे रोके जाएं फिर आगे बढ़ें। इससे शाम के बाद एक साथ ट्रकों की कतारें लखनऊ रवाना नहीं होंगी। दूसरा विकल्प इन वाहनों को बाघामऊ के रास्ते आगरा एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट कर दिया जाए। इसमें वाहनों को 40 किमी अतिरिक्त चलना पड़ेगा। डायवर्जन से ट्रांसपोर्टरों का समय बर्बाद नहीं होगा। छोटे वाहन लखनऊ-कानपुर के बीच फर्राटा भर सकेंगे।

सुझाव जल्द लागू हों

संयुक्त टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सुझावों पर बिना देरी निर्णय की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि कानपुर रोड पर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे निर्माण के साथ ट्रैफिक जारी है। एलीवेटेड रोड के लिए गर्डर रखे जा रहे हैं। जाम के बीच किसी भारी वाहन का गर्डर उठा रही क्रेन को झटका भी लग गया तो जानमाल की हानि हो सकती है। ऐसे में भारी वाहनों के लिए तुरंत कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

कमिश्नर के निर्देश

- अजगैन, मोहान रोड और जुनाबगंज, गोसाईंगंज रोड चौड़ी की जाएगी।

- बनी से सरोजनीनगर तक खराब सड़क दुरुस्त होगी, गड्ढे भरे जाएंगे।

- फिलहाल वाहनों को दही चौकी उन्नाव से पुरवा डायवर्ट किया गया।

- पुरवा से बछरांवा होते रायबरेली रोड होते वाहन गंतव्य को जा सकेंगे।

- वाहन जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज डायवर्ट किए जा सकते हैं।

- जुनाबगंज से पहले ट्रकों को सड़क किनारे रुकने को जगह तय होगी।

- नवाबगंज टोल प्लाजा पर ट्रकों, छोटे वाहनों की लेन अलग की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े