ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचारबाग से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ीं

चारबाग से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ीं

लखनऊ। निज संवाददाता

चारबाग से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ीं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 28 Feb 2020 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रायबरेली के रास्ते वाराणसी जाने वाले यात्रियों को खासी मुसीबतें उठानी पड़ीं। पैसेंजर, मेमू के साथ लखनऊ-वाराणसी के बीच एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द हो जाने से यात्री दिनभर वाराणसी जाने के लिए भटकते रहे। होली से पहले ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के गौरीगंज स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने पांच मार्च तक तमाम ट्रेनें रद्द की हैं। कोहरे की मार से पहले ही दर्जनों ट्रेनें निरस्त हैं। इसके चलते चारबाग रेलवे स्टेशन से रायबरेली के रास्ते वाराणसी पहुंचने में यात्रियों को भारी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह से शाम तक यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा में बैठे रहे। यात्रियों के मुताबिक होली से पहले ट्रेन रद्द हो जाने से उन्हें भारी चपत लगेगी। जबकि रोडवेज बस से वाराणसी आने जाने में समय के साथ-साथ उनका भारी आर्थिक नुकसान भी होगा। एक मार्च से मिलेगी राहत रेल अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी जाने वाली तमाम ट्रेनें एक मार्च से शुरू हो रही हैं। उपासना, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें अब एक मार्च से पटरी पर दौड़ेंगी जिसके बाद यात्रियों को आने जाने में परेशानियां नहीं उठानी पड़ेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें