ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकोषागार कर्मचारी आन्दोलन की राह पर

कोषागार कर्मचारी आन्दोलन की राह पर

6 से 18 दिसम्बर तक काली पट्टी बांध कर विरोध जताएंगे 21 से 23 दिसम्बर तक पूरी तरह कार्य बहिष्कार करेंगे...

कोषागार कर्मचारी आन्दोलन की राह पर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 03 Dec 2021 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ मुख्य संवाददाता

सूबे के कोषागार कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में आन्दोलन की राह पर हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की ओर से घोषणा की गई कि 16 दिसम्बर से आन्दोलन शुरू होगा। संघ के महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पूर्व शासन और संघ के बीच 13 सितम्बर 2019 को समझौता हुआ था। इस साल अगस्त माह में मौखिक आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में कोषागार कर्मचारी आन्दोलन करने को मजबूर हो चुके हैं।

इस संबंध में पदाधिकारियों की आज एक बैठक भी हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 से 18 दिसम्बर के बीच कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांध कर दिन में तीन से पांच बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। साथ ही गेट मीटिंग होगी। जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद 20 दिसम्बर को निदेशक कोषागार कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। 21 से 23 दिसमबर तक तीन दिन का कार्य बहिष्कार होगा। फिर 23 दिसम्बर को केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर आगे के आन्दोलन की रूप रेखा तय होगी। कर्मचारी पदोन्नति, रिक्त पदों पर नियुक्त, वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें