ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपरिवहन निगम की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 26 घायल

परिवहन निगम की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 26 घायल

नगर के फायर स्टेशन के पास मंगलवार की मध्यरात्रि रोडवेज की बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 26 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया...

परिवहन निगम की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 26 घायल
निज संवाददाता,अम्बेडकरनगर। Wed, 28 Feb 2018 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के फायर स्टेशन के पास मंगलवार की मध्यरात्रि रोडवेज की बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 26 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर तीन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लोहिया ग्रामीण सेवा की बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। फायर स्टेशन के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। 26 लोग घायल हो गए। इसमें ट्रक चालक व खलासी भी शामिल हैं। मौके पर चीख पुकार शुरू हो गया। 
सूचना पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में अधिकांश आजमगढ़ जिले के निवासी हैं। घायलों में जावेद पुत्र जलालुद्दीन, बीना सिंह पत्नी बलवंत सिंह, लक्ष्मीकांत पुत्र उपेन्द्र, वीर भद्र पुत्र सुभाष चन्द्र, छोटेलाल पुत्र बेकारू, बलवंत सिंह पुत्र सच्चिदानंद, अजय चौहान पुत्र धुरई चौहान, ज्योति पुत्री अशोक श्रीवास्तव, अक्षिता राज पुत्री संतोष, रितिक पुत्र रोहित पाल, सभाजीत सिंह पुत्र राम सागर, नीलम श्रीवास्तव पत्नी अशोक कुमार, विशाल सिंह पुत्र राम सिंह, दया शंकर पुत्र दीनानाथ, मोहम्मद नुजैफ पुत्र निहाल अहमद, निर्मला सिंह पत्नी सभाजीत, चिंता पत्नी बजरंगी, विशाल पुत्र बजरंगी, विकास पुत्र बजरंगी, राजेश्वर चौहान पुत्र निरमोही चौहान, मोतीचंद पुत्र रामबली, सतेन्द्र पुत्र नरायन, जमील अहमद पुत्र इस्माइल, सरोज पुत्र राम बचल, राजेश चौहान पुत्र कन्हैया, सतीश सिंह पुत्र लाल मोहन सिंह शामिल हैं। इनमें से लक्ष्मी कांत आजमगढ़, सभाजीत सिंह आजमगढ़ और नीलम श्रीवास्तव आजमगढ़ को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें