किराया कम होने के बावजूद एसी बसों में नहीं बढ़े यात्री
Lucknow News - परिवहन निगम ने 25 दिसम्बर से एसी बसों का किराया 20 फीसदी कम कर दिया है, जो पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशती पर लागू हुआ है। हालांकि, यात्रियों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है। इसलिए निगम अब...
- परिवहन निगम एसी बसों के कम किये गये किरायों का प्रचार करेगा - पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशती पर एसी बसों का किराया 20 फीसदी कम किया गया था
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
परिवहन निगम ने 25 दिसम्बर से अपनी एसी बसों का किराया 20 फीसदी कम कर दिया है। इसके बावजूद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। अधिकांश एसी बसें लोड फैक्टर के संकट से जूझ रहीं हैं। अब इसको देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन एसी बसों के कम किये गये किरायों का प्रचार करेगा। जिससे यात्रियों को सूचना मिल सके।
पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशती पर परिवहन निगम ने एसी बसों का किराया कम किया है। हालांकि पिछले वर्ष भी ठंड में यह निर्णय लिया गया था। वातानुकूलित 3X2 जनरथ बस का किराया 25 दिसंबर से 1.63 रुपये प्रति किमी की जगह 1.45 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री लिए जाएंगे। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी की जगह 1.60 रुपये यात्री प्रति किमी होगा। किराये में कमी के बाद भी यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी है। अधिकारियों का तर्क है कि अधिकांश यात्रियों को इसकी सूचना नहीं है। ऐसे में आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग, अवध कमता बस स्टेशन आदि पर पोस्टर आदि लगाकर कम किये गए किराये की सूचना दी जाएगी। जिससे कि यात्री स्टेशन पर पहुंचे तो उनको इसकी सूचना मिल सके। लखनऊ के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। जिससे इस सुविधा को वो लाभ उठा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।