Transganga City Industrial Association Demands Residential Land Rights for Industrial Units नीलामी के आधार पर नहीं प्राथमिकता पर मिले भूखंड, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTransganga City Industrial Association Demands Residential Land Rights for Industrial Units

नीलामी के आधार पर नहीं प्राथमिकता पर मिले भूखंड

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता ट्रांसगंगा सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने यूपीसीडा से मांग की है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
नीलामी के आधार पर  नहीं प्राथमिकता पर मिले भूखंड

लखनऊ, विशेष संवाददाता ट्रांसगंगा सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने यूपीसीडा से मांग की है कि प्रत्येक औद्योगिक इकाई धारक को नीलामी के आधार पर नहीं बल्कि प्राथमिकता के आधार पर आवासीय भूखंड प्राप्त करने का अधिकार मिलना चाहिए। इससे ट्रांसगंगा क्षेत्र का औद्योगिकीकरण तेज होगा।

एसोसिएशन ने शुक्रवार को यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी को पत्र भेज कर यह मांग की है। एसोसिएशन के फाउंडर व प्रोविजनल इंडस्ट्री एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सेठ ने पत्र में कहा कि 220/33 के.वी. का सब स्टेशन बिना किसी देरी के चालू होना चाहिए क्योंकि उद्योग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और स्थिर वोल्टेज की भी आवश्यकता है। ट्रांस गंगा सिटी से ग्लास आदि जैसे प्रदूषणकारी उद्योग को सख्ती से प्रतिबंधित और हटाया जाना चाहिए और भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार प्रत्येक गैर-प्रदूषणकारी उद्योग को अपनी सुविधा स्थापित करने की अनुमति दी जानी चाहिए। एक फायर स्टेशन जल्द से जल्द पूरा कर प्रत्येक इकाई के लिए एक सामान्य अग्निशमन हाइड्रेट लाइन प्रदान की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।