ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोरखपुर स्टेशन पर मरम्मत के कारण बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

गोरखपुर स्टेशन पर मरम्मत के कारण बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

सफर में आफत लखनऊ। कार्यालय संवाददाता गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर...

गोरखपुर स्टेशन पर मरम्मत के कारण बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 26 Nov 2022 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में आफत

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत होगी। इस वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों को कम दूरी तक चलाया जाएगा साथ कई ट्रेनें बदले मार्ग से 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक आवागमन करेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डिब्रूगढ़ से 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली डिबूगढ़ नई दिल्ली विशेष ट्रेन बदले मार्ग छपरा, फेफना, इंदारा, मऊ, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते चलेगी। वहीं नई दिल्ली से एक दिसंबर से 16 दिसंबर तक नई दिल्ली डिब्रूगढ़ ट्रेन बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, मऊ, इंदारा, फेफना, छपरा के रास्ते और बरौनी से 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक बरौनी नई दिल्ली ट्रेन छपरा, फेफना, इंदारा, मऊ, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते व नई दिल्ली से एक दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाली नई दिल्ली बरौनी बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, मऊ, इंदारा, फेफना, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें