ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ-रायबरेली के बीच 100 की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें

लखनऊ-रायबरेली के बीच 100 की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें

सफर में राहत मुख्य रेल संरक्षा रेलपथ के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण किया ...

लखनऊ-रायबरेली के बीच 100 की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 25 Jun 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में राहत

मुख्य रेल संरक्षा रेलपथ के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण किया

रायबरेली रेलखंड के जायस से रूपामऊ 19.72 किमी. डबल लाइन तैयार

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

उत्तर रेलवे ने रायबरेली रेलखंड पर जायस से रूपामऊ के बीच डबल लाइन और विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने निरीक्षण कर इस रेलखंड पर ट्रेनों का चलाने की हरी झंडी दे दी है। जल्द ही रेलवे इस रेलखंड पर 100 की रफ्तार में ट्रेनों का संचालन करेगा। इससे ट्रेनों को क्रासिंग नहीं देना पड़ेगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और कम समय में ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा।

उतरेठिया से रायबरेली के बीच दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत उतरेठिया-रायबरेली-अमेठी सेक्शन पर कुल 125.7 किमी. के रेलपथ का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण होना था। जिसके तहत उतरेठिया-गंगागंज के बीच 57.82 किमी. व जायस-अमेठी के बीच 31.42 किमी. सहित कुल 89.24 किमी.रेलपथ के दोहरीकरण/विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने अप रेल खंड का स्पीड ट्रायल भी किया। इससे रेल मार्ग पर यात्रियों के आवागमन पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें