ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकोहरे से ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं परेशानी

कोहरे से ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं परेशानी

Trains canceled due to fog, increased problems for passengers

कोहरे से ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 16 Dec 2019 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरे के चलते उत्तर और पूर्वोत्तर रेल प्रशासन की करीब चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 31 जनवरी 2020 तक प्रभावित है। इसमें करीब एक दर्जन ट्रेनें रद्द, फेरे घटाकर एवं बदले रूट से चलाई जा रही हैं। सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली, कानपुर और आगरा समेत कई दिशाओं को जाने वाली ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर दिनभर ट्रेनों की जानकारी करने के लिए यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा लेकिन यात्रियों को राहत नहीं मिल पाई।

चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें सोमवार से कोहरे के चलते निरस्त हो गईं। इससे पहले से आरक्षित टिकट कराकर सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं। सोमवार को फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, लखनऊ-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहीं। इससे यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी। यात्रियों ने वैकल्पिक साधनों से यात्रा पूरी की।

आज ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस

बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस

जनता एक्सप्रेस

लखनऊ जंक्शन-मऊ एक्सप्रेस

हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल

लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस

न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें