Train Services Disrupted Lichhavi Express and Three Others Canceled Until February 28 लिच्छवी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें 28 तक निरस्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTrain Services Disrupted Lichhavi Express and Three Others Canceled Until February 28

लिच्छवी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें 28 तक निरस्त

Lucknow News - लखनऊ, उत्तर रेलवे प्रशासन ने 28 फरवरी तक प्रयागराज जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। महाकुंभ जाने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
लिच्छवी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें 28 तक निरस्त

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें 28 फरवरी तक निरस्त करने का निर्णय उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से लिया गया है। कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी आनंदविहार लिच्छवी एक्‍स्प्रेस, 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस बुधवार से 28 फरवरी तक कैंसिल की गई है। इसी क्रम में 15559 दरभंगा जंक्‍शन अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार को बदले रूट छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल के रास्ते रवाना की गई। 12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलेगी। 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्‍स्प्रेस भी 28 तक कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15657 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस व 12506 आनंदविहार कामाख्या एक्सप्रेस 20 एवं 21 फरवरी को बदले रूट कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी।

-----------------

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी गोरखपुर जंक्‍शन 21 फरवरी, गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 23 फरवरी, 11059 एलटीटी छपरा एक्सप्रेस 20 फरवरी तथा 11060 छपरा एलटीटी एक्‍सप्रेस 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।

-----------------

आज स्पेशल ट्रेनें देगी राहत

महाकुंभ जाने वाले मुसाफिरों की सुविधा के लिए 04048 नई दिल्ली फाफामऊ स्पेशल ट्रेन व 04050 आनंदविहार टर्मिनल फाफामऊ स्पेशल ट्रेन आज चारबाग स्टेशन के रास्ते फाफामऊ पहुंचेगी। इससे यात्रियों को राहत हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें