Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTrain Rescheduling Due to Track Work at Moradabad Division

दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें रीशेड्यूल होकर चलेंगी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के महरौली स्टेशन पर प्वाइंट रीन्युवल कार्य के चलते कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। 19 और 24 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनस से कई ट्रेनें 60 से 90 मिनट देरी से चलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 10:01 PM
share Share

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के महरौली स्टेशन यार्ड पर प्वाइंट रीन्युवल कार्य के कारण यातायात एवं पावर ब्लॉक दिए जाने से दिल्ली जाने वाली कई गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है। 19 एवं 24 नवम्बर को 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 90 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलेगी। 19 एवं 24 नवम्बर को 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलेगी। 19 नवम्बर को 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 60 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलेगी। 24 नवम्बर को 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 60 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलेगी। 24 नवम्बर को 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलेगी। 13, 28 नवम्बर, 04, 19, 25 दिसम्बर व 05 जनवरी को 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलेगी।

ये ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी

- लखनऊ जं. से 20 एवं 26 दिसम्बर को 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

- रक्सौल से 19, 25 दिसम्बर एवं 05 जनवरी को 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

- बनारस से 19 दिसम्बर एवं 05 जनवरी को 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

- गोरखपुर से 19 दिसम्बर को 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

- लालकुआँ से 26 दिसम्बर को 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

- सहरसा से 19 दिसम्बर एवं 05 जनवरी को 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें