कोहरा घटा, ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटा
Lucknow News - कोहरे के कम होने से ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गई हैं। पहले ट्रेनें 15 से 18 घंटे लेट थीं, लेकिन अब यह लेटलतीफी घटकर 7 घंटे तक पहुंच गई है। विभिन्न ट्रेनों की लेट होने की समयावधि में उल्लेखनीय कमी आई है,...

कोहरा कम होने से ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटा है। ट्रेनें 15 से 18 घंटे तक लेट थीं, वहीं रविवार को लेटलतीफी घटकर सात घंटे तक पहुंच गई। रविवार को गाड़ी संख्या 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सवा सात घंटे, 19269 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 04217 वाराणसी लखनऊ स्पेशल, 54233 फैजाबाद लखनऊ पैसेंजर दो-दो घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस चार घंटे, 15734 फरक्का एक्सप्रेस व 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट पांच-पांच घंटे, 22425 अयोध्या आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सपेस सवा छह घंटे, 12204 अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस चार घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस पांच घंटे, 22540 आनंदविहार मऊ एक्सप्रेस छह घंटे, 54354 बरेली अलीगढ़ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12430 एसी सुपरफास्ट पांच घंटे लेट रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।